AAP attacks CM Rekha Gupta over 30 room Raj Niwas Arvind Kejriwal Anil Jha

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने कहा है दिल्ली की सत्ता पाने के तीन महीने बाद ही भाजपा के कई दावों की पोल खुल गई. आप ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आवास का मुद्दा बनाया था लेकिन अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद ही महल में रहने जा रही हैं. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा ने प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी पर हमले किए.

आप नेता अनिल झा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सीएम रेखा गुप्ता को दो आलीशान बंगले आवंटित किए गए हैं. बंगले का पता 1/8 और 2/8 राजनिवास है. एक बंगले में 15 कमरे हैं. दोनों बंगले में कुल 30 कमरे हैं. दोनों बंगलों के रेनोवेशन का आदेश दिए जा चुके हैं. दोनों बंगलों में बिजली के 62 केवीए के 14 जेनरेटर लगाए जाएंगे. आम आदमी पार्टी यह भी देखेगी कि इन 30 कमरों में कितने एसी लगेंगे.

पहले केजरीवाल पर उठाते थे आरोप

आप के मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर विधायक ने कहा कि पहले वो अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते थे. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी रंग महल में रहते हैं, उसमें 60 कमरे हैं. भोपाल में सीएम मोहन यादव के लिए ऐश्वर्य महल है. अब दिल्ली में माया महल से शासन और सत्ता चलेगी.

आम आदमी पार्टी ने इसी के साथ दिल्ली की जनता से हालात पर नजर बनाए रखने की अपील की. आप नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा बार-बार शुचिता की राजनीति करने की बात करती है, समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करने की बात करती है, लेकिन वास्तविकता में ऐसा नजर नहीं आता.

अंत्योदय पर काम दिल्ली में कहां है?

आप नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कहा था कि वे अंत्योदय पर काम करेंगे लेकिन दिल्ली में अंत्योदय का क्या हाल है? झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं, रेहड़ी-पटरी, ठेला वालों को उजाड़ा जा रहा है. लाजपत नगर, सरोजिनी नगर समेत पूरी दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों को उजाड़ा जा रहा है. जो लोग जुराब, तौलिया, रुमाल, शकरकंदी, छल्ली या जलजीरा बेचते थे, उनकी पटरियां उजाड़ दी गईं. क्या यह गरीबों की सरकार है?

Leave a Comment